लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्षा विजया रहाटकर ने बुधवार को कहा कि तीन तलाक पर केंद्र सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाया है. यह पहल आठ करोड़ मुस्लिम महिलाओं को मुख्य धारा में जोड़ने की है. महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि केवल कानून बनाने से ही समस्या समाप्त नहीं होती, इसके लिए सहमति बनाया जाना आवश्यक है. वोहरा समुदाय के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री की उपस्थिति इसी संदर्भ में देखी जानी चाहिए.
उन्होंने कहा कि महिलाएं जागरूक हुई हैं. वे अब अन्याय के खिलाफ खड़ी हो रही हैं. उन्होंने देश की बीजेपी सरकार को आम जनता के हितों में सबसे ज्यादा काम करने वाली सरकार बताया.
उन्होंने कहा कि देश के 19 प्रदेशों में बीजेपी की सरकार है. हमारी सरकार देश भर में अच्छा काम कर रही है. आज देश के सभी बूथों पर बीजेपी महिला कार्यकर्ता काम कर रही हैं. हमने यह तय किया है कि बीजेपी महिला मोर्चा के संगठन को और मजबूत करेंगे और प्रदेश के प्रत्येक बूथ पर 5 महिला कार्यकर्ताओं की तैनाती की जाएगी.
रहाटकर ने कहा कि मुद्रा योजना में महिलाओं को फायदा मिल रहा है. यह केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की योजनाएं हैं जिससे आज महिलाएं सशक्त हो रही हैं.
इससे पहले उनके आगमन पर लखनऊ में बीजेपी महिला कार्यकर्ताओं ने एक बाइक रैली निकाली. बाइक और स्कूटी पर सवार होकर महिलाओं ने बीजेपी और मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए.
'तीन तलाक अध्यादेश' मुस्लिम महिलाओं को मुख्यधारा से जोड़ेगा: विजया रहाटकर
एजेंसी
Updated at:
19 Sep 2018 08:36 PM (IST)
विजया रहाटकर ने कहा कि तीन तलाक पर केंद्र सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाया है. यह पहल आठ करोड़ मुस्लिम महिलाओं को मुख्य धारा में जोड़ने की है. महिलाएं जागरूक हुई हैं. वे अब अन्याय के खिलाफ खड़ी हो रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -